लॉकडाउन हटते ही हाईवे पर सफर करना होगा महंगा, बढ़ेगा टोल टैक्स

लॉकडाउन हटते ही हाईवे पर सफर करना होगा महंगा, बढ़ेगा टोल टैक्स


लॉकडाउन हटते ही हाईवे का सफर महंगा हो जाएगा। नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने टोल टैक्स में पांच से 10 प्रतिशत की वृद्धि की है। विभाग ने हल्के वाहनों पर एक तरफ के लिए प्रति वाहन पांच रुपये व कामर्शियल में 15 से 25 रुपये की बढ़ोतरी की है।


एनएचएआई नए वित्तीय वर्ष में टोल टैक्स में बदलाव करती है। नतीजतन राजधानी से जुड़ने वाले तीन राष्ट्रीय राजमार्ग पर आना-जाना लॉकडाउन हटते ही महंगा हो गया। एनएचएआई कानपुर हाइवे पर नवाबगंज, फैजाबाद हाईवे पर अहमदपुर, रोहिणी और रायबरेली हाईवे पर दखिना पर वसूली करता है।


एनएचएआई के परियोजना निदेशक एनएन गिरि ने बताया कि मंगलवार को वित्तीय वर्ष 2020-21 नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। कार और जीप के टोल टैक्स में पांच रुपये का इजाफा किया गया है। सबसे अधिक बढ़ोतरी ओवरसाइज वाहन के टोल में की गई है। इनमें एक तरफ के टोल में 25 और दोनों ओर के टोल में 45 रुपये की वृद्धि की गई है। वहीं मासिक पास 275 रुपये का बनेगा। 


इन्हें है टोल टैक्स की छूट
रक्षा वाहन, अगिभनशमन, एंबुलेंस, शव वाहन, वीआईपी साइन लगे वाहनों को टोल टैक्स नहीं देना पड़ेगा। इसके अलावा वीरता पुरस्कार परमवीर चक्र, महावीर चक्र, अशोक चक्र, शौर्य चक्र, अशोक चक्र प्राप्त जो सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाणित फोटोयुक्त पहचान पत्र प्र्रस्तुत करें। उन्हें टोल टैक्स नहीं देना पड़ेगा।


टोल प्लाजा- अहमदपुर, फैजाबाद हाइवे, एनएच 28






















































वाहनएकल यात्रा नई दरएकल यात्रा पुरानी दरवापसी यात्रा नई दरवापसी यात्रा पुरानी दर
कार9590140135
छोटे कॉमर्शियल155145230220
बस, ट्रक (दो एक्सल)320310490465
तीन एक्सल वाहन350335525505
चार से छह एक्सल500485755725
सात एक्सल या अधिक610590920885


टोल प्लाजा- नवाबगंज, कानपुर हाईवे, एनएच 25






















































वाहनएकल यात्रा नई दरएकल यात्रा पुरानी दरवापसी यात्रा नई दरवापसी यात्रा पुरानी दर
कार7575115110
छोटे कॉमर्शियल125120185180
बस, ट्रक (दो एक्सल)260250390380
तीन एक्सल वाहन285275425410
चार से छह एक्सल410395615590
सात एक्सल या अधिक500480750720


टोल प्लाजा- रोहणी, फैजाबाद हाईवे, एनएच 28






















































वाहनएकल यात्रा नई दरएकल यात्रा पुरानी दरवापसी यात्रा नई दरवापसी यात्रा पुरानी दर
कार10095150145
छोटे कॉमर्शियल160155240235
बस, ट्रक (दो एक्सल)335325505485
तीन एक्सल वाहन370355550530
चार से छह एक्सल530510795765
सात एक्सल या अधिक645620965930


टोल प्लाजा- दखिना शेखपुर, रायबरेली हाईवे, एनएच 24 बी






















































वाहनएकल यात्रा नई दरएकल यात्रा पुरानी दरवापसी यात्रा नई दरवापसी यात्रा पुरानी दर
कार9590140135
छोटे कॉमर्शियल150145225215
बस, ट्रक (दो एक्सल)315305470455
तीन एक्सल वाहन345330515495
चार से छह एक्सल495475740715
सात एक्सल या अधिक600580900870

नोट- सभी दरें नई/पुरानी के प्रारूप में रुपये में दी गई है। पुरानी दरों का मतलब 2019-20, नई दरों का मतलब 2020-21 वित्तीय वर्ष से है।